नशे की लत पूरा करने के लिए साइकिल चुरा बेची, सीसीटीवी के आधार पर पकड़ाया, जेल

नशे की लत जो न करा दें। एक नशेड़ी को मादक पदार्थ की तलब लगी तो उसने एक कोचिंग के बाहर से साइकिल चुरा उसे बेच नशे की आपूर्ति कर ली, लेकि लौटने के दौरान कोचिंग संचालक ने उसे पकड़ लिया तथा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने साइकिल बरामद कर पुलिस चोर को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई।

नशे की लत पूरा करने के लिए साइकिल चुरा बेची, सीसीटीवी के आधार पर पकड़ाया, जेल

-- मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव की है घटना,

-- साइकिल बेचने से मिले पैसे से हेरोईन पी लौट रहा था चोर, कोचिंग संचालक ने पकड़ पुलिस को किया सुपुर्द

केटी न्यूज/चौगाईं

नशे की लत जो न करा दें। एक नशेड़ी को मादक पदार्थ की तलब लगी तो उसने एक कोचिंग के बाहर से साइकिल चुरा उसे बेच नशे की आपूर्ति कर ली, लेकि लौटने के दौरान कोचिंग संचालक ने उसे पकड़ लिया तथा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने साइकिल बरामद कर पुलिस चोर को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई।

घटना मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार चौगाईं के गेट नंबर एक से गांव में जाने वाले रास्ते में गांव के ही गुड्डु सिंह कोचिंग का संचालन करते है। बुधवार को उनके कोचिंग के मुख्य गेट से एक चोर ने एक छात्र की साइकिल चुरा ली। हालांकि, कोचिंग तथा आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी हरकत कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस को जानकारी देने के साथ कोचिंग संचालक व ग्रामीण उक्त चोर को अपने स्तर से भी खोजने लगे।

दोपहर तक उसकी खोज जारी रही। इस दौरान कोचिंग संचालक तथा कुछ अन्य लोग उसे खोजते चौगाईं से ठोरी पांडेयपुर गांव जाने वाले रास्ते में आ गए थे तथा काली मंदिर परिसर में बैठ आराम कर रहे थे। इसी दौरान उक्त चोर पैदल आता दिखाई पड़ा। साइकिल की चोरी के दौरान सीसीटीवी में वह जिस कपड़े में था, उसी कपड़े में लौट रहा था, जिस कारण कोचिंग संचालक ने उसे पहचान लिया और उसे पकड़ स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

चोर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन्ही गांव निवासी अलगू यादव के पुत्र अरविंद उर्फ बघवा के रूप में हुई है।पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह साइकिल को कृष्णाब्रह्म में एक व्यक्ति को एक हजार रूपए में बेच दिया है तथा उस पैसे से हेरोइन पी गया है। जिसके बाद पुलिस ने उसके निशानदेही पर साइकिल बरामद कर लिया है तथा चोर को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है। थानाध्यक्ष अमन कुमार ने इसकी पुष्टि की है।