सड़क पर महिला के गले से सोने का लॉकेट लूटकर भागे बदमाश

सड़क पर महिला के गले से सोने का लॉकेट लूटकर भागे बदमाश

केटी न्यूज/नावानगर 

सड़क पर अगर आप पैदल कही जा रहे है तो सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि इन दिनों बदमाशों की नजर आपके गले में पहने सोने के आभूषणों पर है। ये बदमाश मौका पाकर वारदात को अंजाम देते हैं। ऐसा ही एक मामला एन एच 319 पर सोनवर्षा थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार से सामने आया है।

जहां महिला के गले से सोने की लॉकेट (ढोलना)  खींचकर बदमाश ले गए। घटना के समय महिला एक निजी स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने बच्चे को साथ लेकर वापस घर आ रही थी। इस दौरान बाजार के पास सड़क पर लोगों की आवाजाही कम होता देखकर फायदा उठाकर बदमाशों ने महिला के गले से लॉकेट खींचकर बाइक से भाग निकले।

हालांकि महिला ने शोर मचाया, पर जब तक लोग मामला को समझते बाइक सवार बदमाश भाग निकले थे। इस संबंध में पीड़ित महिला इन्दु कुमारी ने सोनवर्षा थाना में अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। इधर पुलिस घटना के आसपास दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है।

इधर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।