भैंस चोरी का खुलासा कर पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा

स्थानीय थाना क्षेत्र में सक्रिय पशु चोरों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नियमित रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने न सिर्फ चोरी की गई भैंस को बरामद किया, बल्कि इस वारदात में शामिल दो चोरों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के पशुपालकों ने राहत की सांस ली है।

भैंस चोरी का खुलासा कर पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा

केटी न्यूज/नावानगर

स्थानीय थाना क्षेत्र में सक्रिय पशु चोरों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नियमित रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने न सिर्फ चोरी की गई भैंस को बरामद किया, बल्कि इस वारदात में शामिल दो चोरों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के पशुपालकों ने राहत की सांस ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार की रात कतलपुर गांव निवासी किसान रामायण सिंह की भैंस अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी।

घटना के बाद पीड़ित किसान ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए नावानगर थानाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को सतर्क कर दिया गया था। इसी क्रम में परमडीह पुल के समीप रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस की नजर दो संदिग्ध व्यक्तियों पर पड़ी, जो एक भैंस को हांकते हुए ले जा रहे थे। संदेह होने पर पुलिस ने दोनों को रोककर पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें थाना लाया गया, जहां कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने भैंस चोरी की बात स्वीकार कर ली।

थानाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दावथ थाना क्षेत्र के बभनौल गांव निवासी सचिन नट और टीनू नट के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं, बरामद की गई भैंस को कागजी कार्रवाई के बाद उसके असली मालिक रामायण सिंह को सौंप दिया गया।