बक्सर पुलिस के उड़े होश: बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी: एसपी, सात आर्म्स 111 गोली बरामद, तीन को पुलिस ने भेजा जेल
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर एसपी मनीष कुमार ने रविवार देर रात प्रेसवार्त कर बताया कि शाम बक्सर पुलिस ने जिले में बड़ी हत्या की घटना होने से रोक लिया। यह बक्सर पुलिस के बड़ी कामयाबी है। कुछ घंटे पहले ही बक्सर के जासों में इतनी भारी मात्रा में हथियार व गोली शिफट किया था। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेजने की प्रकिया में जूट गई है। एसपी मनीष कुमार जासों में दारा पाठक के घर प्रमोद कुमार राय नामक कुछ घंटे पहले इतनी भारी मात्रा में आर्म्स पहुंचाया गया था। जिसके बाद वो घटना को अंजाम देने वाले थे। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर भेजा गया और छापेमारी कार्रवाई गई। जिसमेें बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दारा पाठक के घर से तीन रायफल, एक एकनाली बंदूक देसी, एक रेगुलर गन बंदूक, दो पिस्टल मैगजीन के साथ, 111 जिंदा कारतूस, 75 खोखा और तीनों के पास से तीन मोबाईल बरामद हुआ है। वहीं तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दारा पाठक पिता जियुत पाठक, मृत्युजय पाठक उर्फ पिंटू पाठक पिता कृष्णानंद पाठक, अभिमन्यु पाठक उर्फ छोटू पाठक पिता ज्युत पाठक सभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासों गांव के रहने वाले है। तीनों ने पूछताछ के क्रम में पता चला कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़का नुआंव के प्रमोद राय उर्फ मंटू राय पिता अवधेश राय के द्वारा हथियार एवं कारतूस पहुंचाया गया था। जो पुलिस कि फरार है। राकेश राय उर्फ कल्लू राय का भतीजा है और उसी के लिए कार्य करता है। एसपी ने बताया की इस मामले में अन्य और कि गिरफ्तारी हो सकती है। छपेमारी के दौरान डीएसपी धीरज कुमार, नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, औद्योगिक थनाध्यक्ष राजेश मालाकार, डीआईयू परभरी युसूफ अंसारी, एसआई मनोरंजन प्रसाद , हरेश कुमार, अमित कुमार, निशा रानी के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल शामिल रहे।