241 लीटर शराब के साथ बलेनो कार जब्त, तस्कर फरार, जांच में जुटी पुलिस
- शुक्रवार की मध्य रात्रि औद्योगिक थाना की पुलिस को पड़री के पास से मिली सफलता
केटी न्यूज/बक्सर
औद्योगिक थाने की पुलिस ने शुक्रवार की मध्य रात्रि एनएच 922 पर पड़री गांव के पास से शराब लदी एक बलेनो कार को जब्त किया है। कार से विभिन्न ब्रांड के 241 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। जबकि तस्कर पुलिस को देखते ही कुछ दूर पहले कार रोक फरार हो गया।
कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त था। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त कार कही दुर्घटनाग्रस्त भी हुई थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस एनएच 922 पर गश्त कर रही थी। तभी आरा की तरफ से एक बलेनो कार आती दिखाई दी।
पुलिस टीम उसे रोकने के लिए बीच सड़क पर आ गई, लेकिन पुलिस को देखते ही कार चालक कुछ दूर पहले कार रोक फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांड के 241 लीटर शराब मिला है। उन्होंने कहा कि कार के नंबर के आधार पर तस्कर की पहचान तथा उसके गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।