प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प रथ का केसठ आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प रथ का केसठ आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

- केंद्र के विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी

केटी न्यूज/केसठ 

प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प रथ का केसठ में भव्य स्वागत किया गया। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। रथ को प्रखंड की सीमा में प्रवेश करते ही सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

क्षेत्र के केसठ, रामपुर एवं कतिकनार पंचायत में रथ के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केसठ में कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रतन राउत ने व संचालन उपाध्यक्ष नंदजी यादव ने किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला प्रवक्ता नवीन राय एवं कमलेश सिंह उर्फ रिंकू सिंह मौजूद थे।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केन्द्र सरकार की लाभकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना तथा उसकी मॉनिटरिंग है। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनय कुमार ने स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।

भाजपा के जिला प्रवक्ता ने कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन, नैनो यूरिया, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पीएम आवास योजना, विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, अंत्योदय योजना, उज्ज्वला योजना समेत दर्जनों योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

इसके बारे में लोगों को जानकारी विस्तार से दी गई। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बैंकों से मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं एवं लाभों के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर जालिम दुबे, पिंकू दुबे, राणा प्रताप सिंह, डिंपू सिंह, धीरज पाठक, शिवाजी सिंह, समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।