ब्रह्मपुर प्रखंड प्रमुख : हॉर्स ट्रेडिंग मामले में राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया संज्ञान, डीएम को जांच का दिया निर्देश

ब्रह्मपुर प्रखंड प्रमुख  : हॉर्स ट्रेडिंग मामले में राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया संज्ञान, डीएम को जांच का दिया निर्देश

- ब्रह्मपुर प्रखंड प्रमुख बनने के लिए सदस्यों को रूपये देने का लगा है आरोप, जांच में पुष्टि के बाद जा सकती है सदस्यता

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

ब्रह्मपुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली गायघाट पंचायत की बीडीसी मंगरी देवी तथा उनके पति ददन यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है। प्रमुख प्रतिनिधि दुर्गा चरण मिश्र ने अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद बीडीसी मंगरी देवी के पति ददन यादव पर पंचायत समिति सदस्यों के खरीद फरोख्त का आरोप लगा स्थानीय थाना, डीएम, राज्य निर्वाचन आयोग तथा निगरानी विभाग को पत्र लिखा था।

पत्र में उन्होंने कुल सात बीडीसी सदस्यों के खाता में ददन यादव द्वारा राशि ट्रांजेक्शन के सबूत भी दिए। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग सख्त हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी बीडीसी सदस्यों को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया वही बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल को इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि सही जबाव नहीं देने तथा आरोपो की पुष्टि होने पर पंचायत समिति सदस्यों की सदस्यता भी समाप्त हो सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग के संज्ञान लेने के बाद बीडीसी सदस्यों में सदस्यता जाने का भय बना हुआ है।

वही प्रमुख प्रतिनिधि दुर्गाचरण मिश्र ने कहा कि उनके पास सदस्यों को अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए रूपया देने के पर्याप्त साक्ष्य मौजूद है। अब देखना है कि राज्य निर्वाचन आयोग के हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। वैसे बता दंे कि अभी तक इस मामले में ब्रह्मपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है।