पलक झपकते ही बाइक को गायब कर देते है उचक्के, तीन माह में उड़ाये दर्जनों बाइक
डुमरांव शहर का कई इलाका बना उचक्कों के लिए सेफ जोन
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के कई इलाकों में बाइक चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ गयी है। इन दिनों डुमरांव के पॉश इलाका रेलवे स्टेशन, टेक्सटाइल कॉलोनी, जंगलीनाथ महादेव मंदिर, मुख्य बाजार सहित कई जगह बाइक चोर गिरोहों का टारगेट बना है। उचक्कों का गिरोह भीड़-भाड़ वाले जगहों में भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से लोग परेशान है। पिछले तीन माह में सबसे अधिक बाइक चोरी की घटनाएं इन पॉश इलाकों से हुई है।
यह इलाका बाइक चोरों के लिए सेफ जोन बन गया है। यहां पर दूर-दराज से लोग अपने काम के सिलसिले में आते है और अपनी बाइक को खड़ा कर चले जाते है। इसी दरम्यान सक्रिय रहने वाले उचक्के बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे देते है। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस के सामने यह बात आयी कि अधिकतर बाइक चोरी की घटनाओं में नये उम्र के अपराधी सक्रिय है, जिनका पहले से कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा। ऐसे में इनकी पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है।
कई जगहों पर गिरोह के सदस्य दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे है। चंद मिनटों में बाइक की चोरी करने में इन गिरोह के सदस्यों को महारत हासिल है। इनके बढ़ते मनोबल से लोगों के बीच भय बन गया है। पिछले दिनों पुलिस के गिरफ्त में आये बाइक चोर के सदस्यों ने अपने दिये गये बयान में पुलिस को बताया था कि अंतरजिला के साथ अंतरराज्यीय गिरोह से भी सांट-गांठ बनी रहती है। बाइक चोरी होने के बाद गिरोह के सदस्य तत्काल नंबर प्लेट बदलकर दूसरे जिले के गिरोह के
हाथों सौंप देते है और दूसरे राज्यों से चोरी किये गये बाइक को इस इलाके में खपाया जाता है ताकि इसकी भनक पुलिस को नही लगे। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के होश उड़ गये। पुलिस ने जब इस मामले की तहकीकात की तो सच्चाई सामने आयी। बाइक चोर इतने शातिर है कि चंद मिनटों में ही बाइक को उड़ा लेते है, जिसकी भनक बाइक चालक को भी नही मिलती।
संदिग्धों पर रहती है कड़ी नजर
मुख्य सड़कों के अलावे कॉलोनियों, रेलवे स्टेशन व अन्य इलाको में पुलिस की गश्ती बनी रहती है। बाइक चोरी मामले में पुलिस की टीम ने कई बार चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर नकेल कसा है। बाइक चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस संदिग्धों पर कड़ी नजर रखती है। - बिंदेश्वर राम, थानाध्यक्ष डुमरांव।
केस स्टडी 01
स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी एक स्प्लेंडर प्रो बाइक को उच्चकांे ने उड़ा लिया। बाइक शहर के उत्कर्ष भगत की बतायी जाती है, जो रेलवे स्टेशन के बाहर अपनी बाइक को खड़ा कर किसी दोस्त को ट्रेन में छोड़ने चला गया। उधर से लौटने के दौरान बाइक नदारद थी। पीड़ित ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
केस स्टडी 02
डुमरांव के टेक्सटाइल कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के समीप सड़क किनारे खड़ी एक होंडा शाइन बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बाइक केसठ प्रखंड के बिजली जेई संदीप कुमार शुक्ल की बतायी जाती है। हालांकि इस मामले में वाहन चेकिंग अभियान चला रही नया भोजपुर ओपी पुलिस ने बाइक के साथ दो चोरों को पकड़ने में सफलता पायी थी।
केस स्टडी 03
स्थानीय शहर के पुराना थाना रोड स्थित एक मस्जिद के बाहर खड़ी एक पैसन प्रो बाइक को चोरों ने उड़ा लिया। बाइक अशरफ जमाल की बतायी जाती है, जो बाइक द्वारा नमाज पढ़ने मस्जिद में आया था। पीड़ित ने अपनी बाइक की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नही मिला। थक-हारकर पीड़ित ने इस मामले में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
केस स्टडी 04
रेलवे स्टेशन स्थित टिकट काउंटर के समीप खड़ी एक स्प्लेंडर प्लस बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस मामले में पीड़ित फिरोज अंसारी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़ित अपने रिश्तेदार को ट्रेन में छोड़ने बाइक से गया था। काउंटर के समीप बाइक को खड़ा किया था लेकिन जब वह वापस आया तो बाइक गायब थी।