खाद की बोरियों के नीचे ‘लिकर फोर्ट’ बक्सर पुलिस ने 60 लाख की विदेशी शराब पकड़ी, हरियाणा-बिहार नेटवर्क का भंडाफोड़

बक्सर में गुरुवार को वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने एक ऐसी कार्रवाई की, जिसने हरियाणा से बिहार तक फैले अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क की चालाकी को पूरी तरह बेनकाब कर दिया। पहली नजर में खाद से भरा दिखाई देने वाला 16 चक्का ट्रक असल में देशी-विदेशी ब्रांड की 699 पेटी शराब से लबालब भरा हुआ था। ऊपर खाद की बोरियों की मोटी परत और भीतर स्टील का बड़ा गुप्त चौम्बर, पूरी तस्करी को हाई-टेक तरीके से अंजाम देने की साजिश थी। लेकिन पुलिस की सूझबूझ और गुप्त सूचना ने इस खेल को पूरी तरह चौपट कर दिया।

खाद की बोरियों के नीचे ‘लिकर फोर्ट’ बक्सर पुलिस ने 60 लाख की विदेशी शराब पकड़ी, हरियाणा-बिहार नेटवर्क का भंडाफोड़

-- वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर संयुक्त कार्रवाई में 699 पेटी शराब बरामद, ट्रक में बना था स्टील का बड़ा गुप्त बॉक्स, चालक और खलासी गिरफ्तार

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर में गुरुवार को वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने एक ऐसी कार्रवाई की, जिसने हरियाणा से बिहार तक फैले अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क की चालाकी को पूरी तरह बेनकाब कर दिया। पहली नजर में खाद से भरा दिखाई देने वाला 16 चक्का ट्रक असल में देशी-विदेशी ब्रांड की 699 पेटी शराब से लबालब भरा हुआ था। ऊपर खाद की बोरियों की मोटी परत और भीतर स्टील का बड़ा गुप्त चौम्बर, पूरी तस्करी को हाई-टेक तरीके से अंजाम देने की साजिश थी। लेकिन पुलिस की सूझबूझ और गुप्त सूचना ने इस खेल को पूरी तरह चौपट कर दिया।

-- 60 लाख से अधिक कीमत, 6165 लीटर विदेशी शराब बरामद

उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि जब्त की गई शराब की कुल मात्रा 6165 लीटर है, जिसकी बाजार कीमत 60 से 70 लाख रुपए आंकी गई है। बरामद शराब में 200 पेटी रॉयल चौलेंज (750 एमएल), 50 पेटी रॉयल चौलेंज (350 एमएल), 350 पेटी रॉयल ग्रीन (180 एमएल) और 99 पेटी रॉयल ग्रीन (750 एमएल) की पेटियां शामिल हैं।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रक हरियाणा से बिहार में एंट्री लेते ही खास लोकेशन पर छोड़ दिया जाता था, जहां से आगे शराब की सप्लाई छोटे-छोटे चौनल के माध्यम से होती थी। यानी यह एक बेहद संगठित और सक्रिय नेटवर्क था, जो लंबे समय से बिहार की शराबबंदी के बावजूद नए-नए तरीके अपनाकर तस्करी करता रहा है।

-- ऊपर खाद की बोरियां, अंदर स्टील का ‘सीक्रेट कंटेनर’

तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक के ऊपरी हिस्से में बड़ी मात्रा में खाद की बोरियां लदी थीं। इन बोरियों के नीचे ट्रक बॉडी में लोहे का एक मजबूत और विशाल गुप्त बॉक्स बनाया गया था। ऐसा बॉक्स कार्गाे स्कैनिंग से भी बच सकता है, और बाहर से देखने पर बिल्कुल सामान्य मालवाहक वाहन जैसा प्रतीत होता है।पुलिस के अनुसार, यह सेटअप आम तौर पर पेशेवर तस्करी गिरोह द्वारा ही बनाया जाता है, जिसमें ट्रक को विशेष रूप से मॉडिफाई किया जाता है। यह स्पष्ट संकेत है कि तस्करी का यह रैकट बेहद मजबूत, तकनीकी और योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है।

-- दो गिरफ्तार, तस्करी की बड़ी कड़ियों पर पुलिस की नजर

कार्रवाई के दौरान ट्रक के चालक गौरव कुमार (उड़ा, मतलोड़ा, पानीपत) और खलासी मोहित कुमार (नयाबास, रोहतक) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्हें ट्रक में सिर्फ खाद लदा होने की जानकारी दी गई थी और उनका काम केवल वाहन को बिहार की सीमा तक पहुंचाना था।इससे साफ है कि असली मास्टरमाइंड और नेटवर्क की बड़ी कड़ियां अभी पर्दे के पीछे हैं, जिन तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

-- बिहार में शराबबंदी लागू, लेकिन तस्करी के हथकंडे लगातार हाई-टेक

अधिकारियों ने माना कि हरियाणा-बिहार शराब तस्करी गिरोह लगातार सक्रिय रहता है और तस्करों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे तरीके दिन-ब-दिन ज्यादा चतुर और तकनीकी होते जा रहे हैं। लेकिन हालिया छापेमारियों और गुप्त निगरानी के कारण विभाग ने पिछले महीनों में कई बड़ी खेपों को पकड़ा है, जिससे तस्करों को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है।

-- निगरानी और सख्ती बढ़ी, तस्करों में खौफ

वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर हुई यह कार्रवाई न केवल एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह भी संकेत है कि सीमाई इलाकों पर पुलिस की मजबूत निगरानी के कारण तस्करों के लिए अब पुराने तरीके कारगर नहीं रह गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब ऐसे गुप्त चैंबरों वाले ट्रकों, कंटेनरों और मॉडिफाइड वाहनों पर विशेष निगरानी बढ़ाई जा रही है।यह कार्रवाई पुलिस और उत्पाद विभाग के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, और आने वाले दिनों में इस नेटवर्क के और भी चेहरे उजागर होने की उम्मीद जताई जा रही है।