तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग पड़ा महंगा, दो गिरफ्तार, चार कट्टा व एक कारतूस बरामद
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी किया। इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले दो युवाओं को चार देशी कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, दो अन्य फरार हो गए है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर सदर डीएसपी धीरज कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी है।

- गुप्त सूचना पर पुलिस को राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में मिली सफलता, सदर डीएसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी
- फरार हुए दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी
केटी न्यूज/बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी किया। इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले दो युवाओं को चार देशी कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, दो अन्य फरार हो गए है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर सदर डीएसपी धीरज कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी है।
डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में श्याम नारायण राजभर के घर तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग की जा रही है। इस सूचना पर एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया गया। टीम में सदर डीएसपी के साथ राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अलावे सशस्त्र बल को शामिल किया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने श्याम नारायण राय के पुत्र रामएकबाल व इसी गांव के भरत चौधरी के पुत्र चांद उर्फ चनवा को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चार देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया कि हर्ष फायरिंग के आरोप में दो अन्य युवकों को चिन्हित किया गया है, जो अभी फरार चल रहे है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दोनों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि जिलेभर में हर्ष फायरिंग के दौरान कई लोगों की जाने जा चुकी है। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर सख्ती बरती गई है। कई बार पुलिस द्वारा शादी-विवाह के दौरान हर्ष फायरिंग नहीं करने की अपील की जाती है, बावजूद लोग हर्ष फायरिंग से बाज नहीं आ रहे है।
बयान
हर्ष फायरिंग करने की जानकारी मिलते ही राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में छापेमारी करवा दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चार देशी कट्टा, एक कारतूस बरामद किया गया है। इस मामले में दो अन्य फरार चल रहे है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हर्ष फायरिंग रोकने के लिए पुलिस काफी सक्रिया है। - धीरज कुमार, सदर डीएसपी, बक्सर