दो साल बाद साइबर ठग गिरफ्तार
राजपुर थाना क्षेत्र के सौरी गांव में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर हुई साइबर ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस कांड में फरार चल रहे आरोपी सोनू पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी रोहतास जिले के कारकाट थाना क्षेत्र के कोपवा गांव निवासी उमाशंकर पांडेय का पुत्र है, जो गिरफ्तारी के समय बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत अवधपुर में रह रहा था।
केटी न्यूज/राजपुर
राजपुर थाना क्षेत्र के सौरी गांव में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर हुई साइबर ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस कांड में फरार चल रहे आरोपी सोनू पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी रोहतास जिले के कारकाट थाना क्षेत्र के कोपवा गांव निवासी उमाशंकर पांडेय का पुत्र है, जो गिरफ्तारी के समय बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत अवधपुर में रह रहा था।पुलिस के अनुसार वर्ष 2023 में सौरी गांव निवासी हिरामन कुमार को मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देकर आरोपी ने हजारों रुपये की ठगी की थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था, जिसको लेकर राजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

लगातार तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।अपर थानाध्यक्ष शिवकुमार मंडल ने बताया कि इस तरह की ठगी के पीछे संगठित साइबर गिरोह सक्रिय हैं, जो भोले-भाले लोगों को लालच देकर अपना शिकार बनाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि मोबाइल कॉल, मैसेज या सोशल मीडिया के जरिए पैसे के लेनदेन की किसी भी बात पर तुरंत सतर्क हो जाएं। किसी भी संदिग्ध सूचना की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।पुलिस ने साफ किया कि साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा उपाय जागरूकता है, क्योंकि ठगी के बाद पीड़ित मानसिक और आर्थिक दोनों रूप से टूट जाता है।

