रात के अंधेरे में नलकूपों पर धावा, एक में चोरी, दूसरे का ताला तोड़ने की कोशिश
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में चोरों का हौसला एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ाने वाला साबित हुआ है। अरियांव गांव के बधार में बीती रात अज्ञात चोरों ने निजी नलकूपों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक नलकूप से कीमती उपकरणों की चोरी कर ली गई, जबकि दूसरे नलकूप में चोरी के इरादे से ताला तोड़ने का प्रयास किया गया।
केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में चोरों का हौसला एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ाने वाला साबित हुआ है। अरियांव गांव के बधार में बीती रात अज्ञात चोरों ने निजी नलकूपों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक नलकूप से कीमती उपकरणों की चोरी कर ली गई, जबकि दूसरे नलकूप में चोरी के इरादे से ताला तोड़ने का प्रयास किया गया।घटना के संबंध में पीड़ित किसान सुधीर कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर बताया कि 17 दिसंबर की रात उनके निजी बोरिंग का ताला तोड़कर चोर स्टार्टर, पाइप समेत अन्य जरूरी सामान चुरा ले गए।

सुबह जब वह खेत की ओर पहुंचे तो नलकूप का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। जांच करने पर चोरी की पुष्टि हुई।इतना ही नहीं, बगल के एक अन्य किसान के नलकूप का ताला भी तोड़ा गया था, हालांकि वहां से चोर कोई सामान ले जाने में सफल नहीं हो सके। इससे यह स्पष्ट होता है कि चोरों की मंशा एक ही रात में कई नलकूपों को निशाना बनाने की थी।पीड़ित किसान के बयान के आधार पर कृष्णाब्रह्म थाना में दो अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश की जा रही है।लगातार हो रही नलकूप चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के किसान दहशत में हैं। किसानों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
