नैनीजोर पुलिस ने लोडेड कट्टा व कारतूस के साथ फरार तस्कर को पकड़ा, शराब बरामद
नैनीजोर पुलिस ने इलाके के कुख्यात शराब तस्कर विक्की तिवारी को लोडेड देसी कट्टे, पांच कारतूस व 69.12 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
- एक महीने पहले ही कोर्ट ने तस्करी मामले में सुनाया था पांच वर्ष की सजा
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
नैनीजोर पुलिस ने इलाके के कुख्यात शराब तस्कर विक्की तिवारी को लोडेड देसी कट्टे, पांच कारतूस व 69.12 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्त मे आया विक्की तिवारी हिस्ट्रीसीटर है तथा उस पर नैनीजोर थाने में कांड संख्या 661/20 दर्ज था। जिसमें कोर्ट ने उसे पांच वर्ष की सजा सुनाया था।
लेकिन, वह पिछले एक महीने से अधिक समय से फरार चल रहा था। उसके फरार होने से स्थानीय पुलिस की किरकिरी हो रही थी। फरारी के दौरान वह फिर से शराब तस्करी में सक्रिय हो गया था। इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बक्सर पुलिस ने अपने फेस बुक पेज पर भी इसकी जानकारी साझा की है।
वही जानकारों का कहना है कि विक्की शराब तस्करी के अलावे सफेद बालू तस्करी में भी सक्रिय है। वह बड़की नैनीजोर के काशीनाथ तिवारी का पुत्र है। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। थानाध्यक्ष मो. फिरोज ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
315 पाउच बंटी बबली शराब व बाइक जब्त
वही दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के ढाबी गांव के पास से गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 315 पाउच बंटी बबली शराब के साथ एक पैशन प्रो बाइक जब्त की है। हालांकि, पुलिस को देख तस्कर अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार ढाबी गांव के पास गंगा किनारे तस्कर शराब की उक्त खेप को ठिकाने लगाने ले जा रहे थे।
इसी दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस को देखते ही तस्कर शराब की खेप छोड़ भाग निकले। मौके से पुलिस ने सात पेटी शराब बरामद की। थानाध्यक्ष मो. फिरोज आलम ने बताया कि शराब बरामद होने के बाद फरार तस्करों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।