अजब-गजब शौक ने पहुंचाया हावालात: बक्सर में जन्मदिन पर देशी कट्टा से केक काटने वाला गिरफ्तार
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पिथनी गांव का एक युवक अपने जन्मदिन पर कट्टे से केक काटा, जबकि उसके एक दोस्त ने हवाई फायरिंग कर जश्न मनाया। इस दौरान उनका तीसरा साथी भी वहां मौजूद था। तीनों एक सफेद रंग की अपाची बाइक के साथ खड़े थे। बाइक पर ही केक को रख कट्टे से काटा गया था। इतना ही नहीं तीनों ने इसका वीडियो बना उसे सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया

- इटाढ़ी के युवक ने जन्मदिन पर कट्टा से काटा था केक, दोस्तों ने की थी हवाई फायरिंग, वायरल वीडियो पर संज्ञान ले पुलिस ने किया गिरफ्तार
केटी न्यूज/बक्सर
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पिथनी गांव का एक युवक अपने जन्मदिन पर कट्टे से केक काटा, जबकि उसके एक दोस्त ने हवाई फायरिंग कर जश्न मनाया। इस दौरान उनका तीसरा साथी भी वहां मौजूद था। तीनों एक सफेद रंग की अपाची बाइक के साथ खड़े थे। बाइक पर ही केक को रख कट्टे से काटा गया था। इतना ही नहीं तीनों ने इसका वीडियो बना उसे सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया, लेकिन यह वीडियो पुलिस के हाथ लग गया।
पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के तहत बर्थडे ब्वाय को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दोनों दोस्तों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार युवक गणेश साह पिता उमाशंकर साह इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलहर पंचायत के अंतर्गत पिथनी गांव का रहने वाला है। जबकि हर्ष फायरिंग करने वाले हकीमपुर के कीनू चौहान व पिथनी के सुजीत मिश्र की पुलिस तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व गणेश साह का जन्मदिन था। जिसे उसने अपने दो दोस्तों के साथ मनाया। इस दौरान एक सफेद अपाची बाइक पर केक रख गणेश ने उसे कट्टे से दो-तीन बार काटा था तथा उसके पास खड़े कीनू ने हवाई फायरिंग की। इस दौरान उनके साथ सुजीत मिश्र भी मौजूद थे। इतना ही नहीं उनलोगों ने केक काटने व हवाई फायरिंग का वीडियो भी बनाया तथा इसे सोसल मीडिया पर डाल दिया।
वायरल वीडियो इटाढ़ी पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस ने वीडियो के सत्यता की जांच कराई, जिसमें वीडियो को सत्य पाया गया। इसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की। छापेमारी में गणेश अपने घर से गिरफ्तार हो गया, जबकि कीनू व सुजीत फरार हो गए है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर गणेश को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही दो अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी को भीह अवैध असलहे के प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी। वही, पुलिस उनके अपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।