थाने के समीप मोबाइल दुकान से नगद समेत लाखों के मोबाइल की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

नगर थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित एक मोबाइल दुकान की छत काटकर अज्ञात चोरों ने नगद समेत लाखों रुपये के मोबाइल उड़ा लिए। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वही, इस घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

थाने के समीप मोबाइल दुकान से नगद समेत लाखों के मोबाइल की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/बक्सर 

नगर थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित एक मोबाइल दुकान की छत काटकर अज्ञात चोरों ने नगद समेत लाखों रुपये के मोबाइल उड़ा लिए। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वही, इस घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार पुराने बस स्टैंड के अंदर एक मोबाइल दुकान में विगत शनिवार की रात्रि तीन शेड की छत काटकर अंदर घुसे व रातों-रात मोबाइल दुकान को खाली कर दिए। इस घटना में एक लाख नगद व लगभग चार लाख के मोबाइल सेट की चोरी हुई है। इस घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह में दुकानदार राजकुमार दुकान खोलने पहुंचे, दुकान खुलते ही बिखरे सामानों को देख भौच्चक रह गया। 

उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए। सारा सामान बिखरा पड़ा था और दराज में रखे नगदी व कीमती मोबाइल फोन गायब थे। ऊपर देखने पर पता चला कि दुकान के छत में लगे टीन शेड काटकर चोरों ने भीतर प्रवेश किया था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई। जहा सीसीटीवी खंगाले जा रहे है।

वही, इस घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है दुकानदारों का कहना है। पुलिस गश्ती के नाम पर केवल औपचारिकता निभा रही है, जिससे अपराधियों में कोई खौफ नहीं है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पुलिस जल्द ही चोरों तक पहुंचने का प्रयास करेगी। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।