दरवाजे से उड़ गई ई-रिक्शा, कृष्णाब्रह्म में बढ़ती चोरी से दहशत
स्थानीय थाना क्षेत्र के कृष्णाब्रह्म बाजार में चोरों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी सोवां, अरियांव आदि जगहों पर हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने उद्भेदन किया ही नहीं कि अज्ञात चोरों ने एक ई-रिक्शा को उसके मालिक के दरवाजे से चोरी कर लिया। घटना के बाद बाजार और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।
केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
स्थानीय थाना क्षेत्र के कृष्णाब्रह्म बाजार में चोरों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी सोवां, अरियांव आदि जगहों पर हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने उद्भेदन किया ही नहीं कि अज्ञात चोरों ने एक ई-रिक्शा को उसके मालिक के दरवाजे से चोरी कर लिया। घटना के बाद बाजार और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा मालिक हरि कृष्णा प्रसाद ने अपनी ई-रिक्शा को रात में घर के दरवाजे पर खड़ा किया था। बैटरी चार्जिंग के बाद वे घर के भीतर चले गए।

इसी दौरान मध्य रात्रि के बाद मौका पाकर अज्ञात चोर ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। सुबह जब मालिक की नींद खुली तो दरवाजे से ई-रिक्शा गायब थी।घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित ने कृष्णाब्रह्म थाना में आवेदन दिया। उनके बयान के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।इस संबंध में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों को सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने को मजबूर कर दिया है।
