भरौली गोलंबर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एर्टिगा से देशी कट्टा बरामद, तीन गिरफ्तार, दो फरार

बक्सर पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की। गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना पर भरौली गोलंबर के पास सफेद रंग की संदिग्ध एर्टिगा कार (बीआर 01 एचके 9819) को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस को देखते ही वाहन सवार भागने लगे। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने तीन लोगों को मौके पर ही दबोच लिया, जबकि दो आरोपित अंधेरे और भीड़ का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।

भरौली गोलंबर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एर्टिगा से देशी कट्टा बरामद, तीन गिरफ्तार, दो फरार

केटी न्यूज़/बक्सर।

बक्सर पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की। गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना पर भरौली गोलंबर के पास सफेद रंग की संदिग्ध एर्टिगा कार (बीआर 01 एचके 9819) को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस को देखते ही वाहन सवार भागने लगे। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने तीन लोगों को मौके पर ही दबोच लिया, जबकि दो आरोपित अंधेरे और भीड़ का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।

चेकिंग अभियान का नेतृत्व गोलंबर चेकपोस्ट प्रभारी पुअनि रोहित कुमार और सिपाही रौकी कुमार कर रहे थे। संदिग्ध कार के रुकते ही पुलिस ने तलाशी शुरू की, जिसमें कार की बीच वाली सीट के नीचे से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। साथ ही आरोपियों के मुंह से आ रही शराब की तेज गंध के आधार पर ब्रेथ एनालाइज़र जांच की गई, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि राय (33) एवं बिरेंद्र कुमार सिंह (28) निवासी पांडेयपट्टी, थाना मुफ्फसिल तथा मोहम्मद अनीश अंसारी (35) निवासी नई बाजार, थाना नगर के रूप में हुई।

वहीं अभय कुमार गोंड़ और गुड्डू चौहान मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।हथियार, वाहन और अन्य सामान को पुलिस ने विधिवत जब्त कर लिया। पूरे अभियान के दौरान मौजूद स्थानीय नागरिक ऋतु कुमार और कन्हैया कुमार को स्वतंत्र साक्षी बनाया गया।पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट तथा शराब निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है। देर रात हुई कार्रवाई ने इलाके में एक बार फिर शराब और हथियार तस्करी के नेटवर्क पर सवाल खड़े कर दिए हैं।