चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाया नाबालिग चोर, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा
- बंद घर का ताला तोड़ दो नाबालिग चोर ने बनाया था अपना निशाना
- पकड़ा गया चोर के अपने साथ एक और साथी होने का ग्रामीणों को बताया
केटी न्यूज/नावानगर
सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के कड़सर गांव में बंद घर का ताला तोड़ चोरी का अंजाम देते एक नाबालिग चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़ा गया चोर सोनवर्षा गांव के बताया जाता है। पकड़ा गया चोर ने पूछताछ में ग्रामीणों को बताया कि वह अपने एक साथी के साथ शनिवार की शाम ढ़लते ही घर में चोरी करने पहुंचा था। जिसमें उसका साथी ग्रामीणों को चकमा देकर
भाग निकला है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के बेशलाल चौधरी गांव पर अकेले रहते हैं। शेष परिवार राजस्थान में प्राइवेट नौकरी करते हैं। बुजुर्ग अकेले होने के कारण अधिकतर वैना गांव में रिश्तेदार के यहां रहते हैं। एक सप्ताह पूर्व भी पीड़ित गृहस्वामी अपने घर में ताला बंद कर रिश्तेदार के यहां चले गए थे। शनिवार की शाम ग्रामीणों ने गृहस्वामी को
सूचना दिया कि एक नाबालिग चोर उनके घर का ताला तोड़ चोरी करते पकड़ा गया है। सूचना पर गृहस्वामी ने अपने घर वापस आए, तो देखा कि घर के मेन दरवाजा समेत तीन रुम का ताला टूटा हुआ है। साथ ही रुम में रखे बाक्सा भी टूटा हुआ है। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि घर में सोने एवं चांदी के लगभग 17 पीस गहना था। जिसे चोरी कर लिया गया है।
पकड़ा गया नाबालिग चोर के पास से एक पायल, मोबाइल बरामद हुआ है। शेष गहना का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। इस संबंध में सोनवर्षा ओपीध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घर में चोरी होने एवं चोर के पकड़े जाने की सूचना ग्रामीणों से मिली है। गश्ती दल को घटनास्थल पर भेज दी गई है।