यूपी–बिहार सीमा पर पुलिस की घेराबंदी, 15 लीटर शराब के साथ दो तस्कर दबोचे गए

यूपी–बिहार सीमा पर सक्रिय शराब तस्करों के खिलाफ राजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लीटर अवैध शराब बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर बारूपुर नहर पुल के पास चलाए गए सघन जांच अभियान में एक बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ा गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मदन डिहरा निवासी अमन कुमार और रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरतापुर निवासी शुभम कुमार के रूप में हुई है।

यूपी–बिहार सीमा पर पुलिस की घेराबंदी, 15 लीटर शराब के साथ दो तस्कर दबोचे गए

केटी न्यूज/राजपुर

यूपी–बिहार सीमा पर सक्रिय शराब तस्करों के खिलाफ राजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लीटर अवैध शराब बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर बारूपुर नहर पुल के पास चलाए गए सघन जांच अभियान में एक बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ा गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मदन डिहरा निवासी अमन कुमार और रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरतापुर निवासी शुभम कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में प्रवेश कर रहे थे। सीमा में दाखिल होते ही पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर बाइक को रोका। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर तलाशी ली गई, जिसमें बाइक से शराब बरामद हुई। इस कार्रवाई में तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली गई है।थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

नदी किनारे और घाट मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में अपराध नियंत्रण के तहत विभिन्न गांवों में छापेमारी कर न्यायालय के तीन वारंटियों—भलुहां निवासी मिथिलेश राम, बभनी निवासी फूलन साह और सुभाष साह—को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस की इस सख्ती से तस्करों में हड़कंप है।