कृष्णाब्रह्म में सात लाख की शराब लदी लग्जरी कार बरामद, तस्कर फरार, जांच में जुटी पुलिस

कृष्णाब्रह्म में सात लाख की शराब लदी लग्जरी कार बरामद, तस्कर फरार, जांच में जुटी पुलिस

- पूरी तरह से ध्वस्त किया जाएगा शराब तस्करों का नेटवर्क - एसडीपीओ

- अनुमंडल इलाके में लगातार दूसरे दिन पकड़ी गई शराब की खेप, उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर उठ रहे है सवाल

केटी न्यूज/डुमरांव 

कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना पर शराब लदी एक कार को जब्त किया है, हालांकि पुलिस को पीछा करता देख तस्कर सड़क किनारे कार खड़ी कर भागने में सफल रहे। कार को जब्त कर पुलिस ने जब थाना पर लाकर पड़ताल की तो उसमें कुल 398.52 लीटर अंग्रेजी शराब मिली। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग सात लाख रूपए आंका गया है।

डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कृष्णाब्रह्म थाने में प्रेस वार्ता आयोजित कर इस संबंध में जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि सुबह करीब पौने चार बजे उन्हें सूचना मिली कि हरियाणा नंबर की एक कार से शराब की खेप आने वाली है। इस सूचना पर तत्काल कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार को अलर्ट कर वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। इसके बाद कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस पटना बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान करने पहुंची।

इस दौरान काले रंग की सीसा वाली एक सफेद कार जिसका रजिस्टेªशन नंबर एचआर 26 बीए 5543 था का चालक चौकियां गांव के पास एनएच 922 के किनारे स्थित विकास ढाबा के सामनेे अपनी कार खड़ी कर भाग गया। पीछा करते पहुंची पुलिस टीम ने जब उक्त कार की पड़ताल की तो उसमें शराब की पेटियां मिली। जिसके बाद पुलिस टीम कार को जब्त कर थाने लाई।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस से भागने के दौरान कार का दो पहिया भी ब्लास्ट कर गया था, बावजूद तस्कर भाग निकलने में सफल रहे। एसडीपीओ ने कहा कि शराब तस्करों के पूरे नेटवर्क को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है। जल्दी ही अनुमंडल इलाके में शराब तस्करी की जीरो टॉलरेंस की नीति धरातल पर दिखाई पड़ेगी।

 

उन्होंने कहा कि इस मामले में तकनीकी अनुसंधान जारी है। कार के रजिस्टेªशन नंबर के आधार पर तस्करों की पहचान की जा रही है। उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार समेत कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।