चोरी की बढ़ती वारदात ने उड़ाई लोगों की नींद

चोरी की बढ़ती वारदात ने उड़ाई लोगों की नींद

केटी न्यूज/केसठ

केसठ गांव में आए दिन चोरी की घटनाएं लगातार घटित हो रही है। दिनदहाड़े घरों के ताले टूट रहे है। वही चोर मंदिरों स्कूलों तक को नहीं छोड़ रहे है। जिससे लोगों में चारों का खौफ बना हुआ है। वही लोग यह कहते सुने जा रहे है कि चोरों में अब पुलिस का भय नहीं रह गया है। मिली जानकारी के अनुसार केसठ मनसा टोला व आसपास के मोहल्लों में बीते 10 दिनों में

लगभग 10 से अधिक घरों में चोरी की घटना हो चुकी है। सोमवार को मंशा टोला निवासी स्वर्गीय जगू पांडेय की पत्नी सूर्य मान कुंवर के घर में अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े घर में घुस कर लाखों रुपए का चोरी कर लिया है। सूर्यमान कुंवर ने कहा कि सोमवार को वह अपने घर के दरवाजा का ताला बंद करके बाहर जीविका की एक बैठक में गई थी। इसी बीच अज्ञात चोरों ने दिन में ही उनके घर घुसकर बक्से में रखे गहने और नकद रुपए लेकर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि जब मैं

वापस घर लौटने पर देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला बंद है और अंदर जाने पर पता चला कि घर ताला टूटा हुआ और दरवाजा टूटा हुआ है। वही बक्से से गहने, नकद रुपए समेत अन्य सामान गायब है। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर घर के छत के सहारे से घर में घुसकर सारा सामान लेकर फरार हो गये है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत मुखिया अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान को दी। मुखिया ने इसकी सूचना नावानगर पुलिस को दिया। लगातार हो रहे चोरी से टोले के लोग डरे सहमे हुए है। चोरों के भय से उनका दिन का चैन व रात की नींद गायब हो गई है।