खुद को डीएम ऑफिस का कर्मचारी बता शिक्षक से ठगे 53 हजार रुपए

खुद को डीएम ऑफिस का कर्मचारी बता शिक्षक से ठगे 53 हजार रुपए

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव में साइबर अपराधियों की करतूते कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी बिजली कंपनी के नाम पर व्याख्याता से 25 हजार की ठगी का मामला चर्चा में ही था कि साइबर अपराधियों ने अब एक और शिक्षक को अपना शिकार बना लिया है। इस बार ठगी के शिकार हुए शिक्षक प्रभात रंजन से साइबर अपराधियों ने खुद को डीएम कार्यालय का कर्मी बता 53 हजार रुपये उड़ा लिया है। जानकारी के अनुसार उनके मोबाइल पर फोन आया और कहा कि वो डीएम कार्यालय से बोल रहा है। इसके बाद ठग ने उनसे चुनाव प्रशिक्षण संबंधित जानकारी पूछने के बाद उनके एटीएम कार्ड को स्कैन कर भेजने को कहा और जैसे ही उन्होंने अपने एटीएम कार्ड को स्कैन कर भेजा कि उनके खाते से 53 हजार रुपये कट गए। तब जाकर उन्हें यह अहसास हुआ कि वे साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गए है।

पीड़ित शिक्षक चक्की प्रखंड के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में कार्यरत हैं तथा मधेपुरा जिला के गमभरिया थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव के रहने वाले है। इस मामले में पीड़ित ने डुमरांव थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। गौरतलब है कि लगातार साइबर ठगी के मामले जिलेभर में बढ़ गए है। हालांकि पुलिस द्वारा साइबर अपराध को रोकने के लिए ही साइबर सेल का गठन किया गया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि साइबर सेल में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों से तेज तो साइबर अपराधी ही निकल रहे है। यही कारण है कि साइबर अपराधियों पर नकेल कसना तो दूर पुलिस अब तक वैसे किसी गिरोह की शिनाख्त भी नहीं कर पाई है।