सफेद बालू लदी टैªक्टर जब्त, चालक फरार
 
                                सफेद बालू लदी टैªक्टर जब्त, चालक फरार
नैनीजोर ओपी पुलिस ने थाना क्षेत्र के बड़की नैनीजोर बाजार से सफेद बालू लदी एक टैªक्टर को जब्त किया है। हालांकि पुलिस को देखते ही उसका चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। टैªक्टर जब्त करने के बाद उसके मालिक की पहचान बड़की नैनीजोर निवासी श्रीकांत तिवारी के रूप में की गई है। उसके खिलाफ बालू के अवैध खनन के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बालू तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी किया जा रहा है।
 
                             
                             Keshav Times
                                    Keshav Times                                 
                             
                             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
            
 
    
 
    
 
    
 
    
