ऑन लाईन गेम खेलने के दौरान युवती को लखनउ के युवक से हुआ इश्क, घर छोड़ भागी, बक्सर में बरामद

ऑन लाईन गेम खेलने के दौरान युवती को लखनउ के युवक से हुआ इश्क, घर छोड़ भागी, बक्सर में बरामद

- बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बरामद कर परिजनों को सौंपा

केटी न्यूज/बक्सर

इंटरनेट पर ऑन लाईन गेम की लत युवाओं पर किस कदर भारी पड़ रही है। इसकी बानगी मंगलवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली। जब आरपीएफ की टीम ने फ्री फायर के चक्कर में घर छोड़ भागी एक युवती को बरामद किया। बाद में आए उसके परिजनों को आरपीएफ की टीम ने युवती को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के कोतुलुपुर जिला के बांकुरा निवासी एक युवती को फ्री फायर खेलने की लत लग गई थी। इस गेम को खेलने के दौरान लखनउ के सन्नी कुमार नामक युवक से उसे प्यार हो गया।

सन्नी लखनउ के किसी होटल में शेफ का काम करता है। युवती सन्नी से मिलने के लिए अपने घर से भाग खड़ी हुई तथा 12369 अप हावाड़ा देहरादून एक्सप्रेस से कोलकाता से लखनउ के लिए चल पड़ी। इस दौरान वह पश्चिम बंगाल व झारखंड की सीमा पार कर बिहार में प्रवेश कर गई थी।

इधर उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का मामला स्थानीय थाने में दर्ज करा दिया था। जिसके बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस ने उसके लोकेशन को ट्रेस करते हुए बक्सर आरपीएफ से मदद मांगी।

इसके बाद बक्सर आरपीएफ की टीम ने उसे सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।