छिनैती करने वाले चार अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

बासुदेवा थाना क्षेत्र में एक ही रात चार स्थानों पर छह अपराधियों द्वारा छिनैती करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें से चार अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर बासुदेवा पुलिस के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथपुर गांव निवासी मोनू तिवारी के यहां तिलक समारोह था।

छिनैती करने वाले चार अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

केटी न्यूज़। नावानगर 

बासुदेवा थाना क्षेत्र में एक ही रात चार स्थानों पर छह अपराधियों द्वारा छिनैती करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें से चार अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर बासुदेवा पुलिस के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथपुर गांव निवासी मोनू तिवारी के यहां तिलक समारोह था।

जिसमें खाना बनाने वाले हलवाई के साथ भट्ठा पुल के पास छिनतई की गई। इसके बाद उसी तिलक समारोह से लौट रहे वीडियोग्राफी युवक के साथ भी छिनैती की घटना हुई। अपराधियों ने उसका सब कुछ छीन लिया। वही तीसरी घटना दसियाव गांव के पास एक राहगीर से छिनतई होने की बात कही जा रही है। चौथी घटना रामपुर के पास एक युवक के साथ छिनतई हुई ।

चार जगहों पर छिनतई होने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा टोली बना कर अपराधियों की तलाश करने लगे। कभी तलाश के बाद आधी रात को ग्रामीणों ने छह में से चार अपराधियों को पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सभी चारो को बासुदेवा पुलिस के हाथों सौप दिया। पकडे गए अपराधी में केसठ निवासी राजा कुशवाहा, रोहतास के इमिरता निवासी रबी कुमार के अलावे रोहतास के कटारिया गांव निवासी विक्की कुमार एवं गोशालडीह का अजीत कुमार बताया जा रहा है।

इस संबंध में बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि छिनतई करने वाले चार लोगों को पकड़ा गया है। दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।