युवती के साथ छेड़खानी, विरोध पर परिजन के साथ मारपीट
स्थानीय थाना के एक गांव में एक युवती के साथ गांव के युवक द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती द्वारा हो- हल्ला कर विरोध की आवाज सुन कर पहुंची युवती के मां के साथ नामजद लोगो द्वारा मारपीट भी किया गया। जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

केटी न्यूज़। नावानगर
स्थानीय थाना के एक गांव में एक युवती के साथ गांव के युवक द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती द्वारा हो- हल्ला कर विरोध की आवाज सुन कर पहुंची युवती के मां के साथ नामजद लोगो द्वारा मारपीट भी किया गया। जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
बाद में ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी महिला को सीएचसी नावानगर में इलाज कराने ले गए। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए महिला को बक्सर रेफर कर दिया। इधर पीड़ित महिला द्वारा गांव के ही दीपक कुमार सिंह, सुबाष सिंह और अशोक सिंह पर नावानगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
नावानगर थानाध्यक्ष नंदु कुमार ने बताया कि जख्मी महिला के बयान पर तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।