शराब की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

डुमरांव पुलिस ने गुप्त सूचना पर नगर के दक्षिण टोला मोहल्ले से देशी शराब की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया है। तस्कर के पास से 12 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नोनियाडेरा गांव निवासी ब्रजेश कुमार पिता बुचुन प्रसाद के रूप में हुई है।

शराब की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव पुलिस ने गुप्त सूचना पर नगर के दक्षिण टोला मोहल्ले से देशी शराब की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया है। तस्कर के पास से 12 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नोनियाडेरा गांव निवासी ब्रजेश कुमार पिता बुचुन प्रसाद के रूप में हुई है। 

डुमरांव के प्रभारी थानाध्यक्ष मतेन्द्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तस्कर दक्षिण टोला में शराब की खेप पहुंचाने आ रहा है। इस सूचना पर एक पुलिस टीम गठित कर उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। इसी दौरान वह आता दिखाई पड़ा।

पुलिस ने जब उसे रोक बाइक के पीछे बंधे प्लास्टिक के बोरे की तलाशी ली तो उसमें शराब मिला। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।