चौसा उपद्रव: 39 नामजद व 300 अज्ञात ग्रामीणों पर दर्ज कराया गया एफआईआर

चौसा उपद्रव:  39 नामजद व 300 अज्ञात ग्रामीणों पर दर्ज कराया गया एफआईआर

केटी न्यूज/चौसा

बुधवार को ग्रामीणों द्वारा उग्र रूख अख्तियार कर पुलिस पर हमला तथा आगजनी मामले में 39 नामजद व 300 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान में जुट गई है। हालांकि गुरूवार को पुलिस एफआईआर में नामजद किसानों को गिरफ्तार करने के लिए कोई कवायद नहीं की। बुधवार की घटना के पीछे भी पुलिस को जिम्मेवार बताया जा रहा है।

मंगलवार की रात पुलिसिया कार्रवाई की पक्ष और विपक्ष द्वारा निंदा किए जाने के बाद पुलिस काफी सर्तकता बरत रही है।वहीं दस जनवरी को गेट पर तालाबंदी मामले में सीओ वृज विहारी कुमार ने 24 नामजद 300 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। इसी कांड में मुफसिल थाना पुलिस बनारपुर गांव गिरफ्तारी के लिए गई थी। जिसमें ग्रामीणों के साथ बहस हुई। जिसके बाद थानाध्यक्ष अमित कुमार ने घर में घुस महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो वायरल हो गया। जिसके कारण उन्हें 11 जनवरी को निलंबित होना पड़ा।