सीमा पार से चल रहा था शराब का खेल, राजपुर पुलिस ने 889 लीटर विदेशी शराब किया जब्त

राजपुर थाना पुलिस ने सोमवार को चौसा-कोचस मुख्य मार्ग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय शराब तस्करी का बड़ा खेल उजागर किया। पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियों से कुल 889.9 लीटर विदेशी शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत लाखों में आंकी जा रही है। कार्रवाई के दौरान दोनों गाड़ियों के चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

सीमा पार से चल रहा था शराब का खेल, राजपुर पुलिस ने 889 लीटर विदेशी शराब किया जब्त

केटी न्यूज/राजपुर

राजपुर थाना पुलिस ने सोमवार को चौसा-कोचस मुख्य मार्ग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय शराब तस्करी का बड़ा खेल उजागर किया। पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियों से कुल 889.9 लीटर विदेशी शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत लाखों में आंकी जा रही है। कार्रवाई के दौरान दोनों गाड़ियों के चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

सूत्रों के अनुसार, शराब तस्कर उत्तर प्रदेश की सीमा से लग्जरी कारों में बड़े पैमाने पर विदेशी शराब लेकर बिहार में दाखिल हो रहे थे। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हाईवे से दो संदिग्ध वाहन भारी मात्रा में शराब लेकर गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निवास कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और इलाके में घेराबंदी शुरू की गई।

पुलिस की सक्रियता देख तस्करों को भनक लग गई। पहली गाड़ी सरेंजा गांव के पास पुलिस को देखते ही सड़क किनारे छोड़ दी गई और चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। दूसरी गाड़ी के चालक ने तेजी से भागने की कोशिश की, लेकिन जल्दबाजी में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा फंसा। चालक मौके से भाग निकला।दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर जब पुलिस ने जांच की तो कारों में कई पेटियों में पैक विदेशी शराब मिली।

कागजी प्रक्रिया के बाद कुल मात्रा 889.9 लीटर दर्ज की गई। पुलिस ने शराब और दोनों लग्जरी गाड़ियों को जब्त कर थाने में सुरक्षित रख दिया है।इस अभियान में अपर थानाध्यक्ष शिव कुमार मंडल, एसआई सुभाष कुमार सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल थे। थानाध्यक्ष निवास कुमार ने कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार तेज किया जा रहा है और फरार तस्करों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।