एटीएम लूट ने खोल दी सुरक्षा खामियों की पोल, पुलिस तकनीकी सुरागों के सहारे अपराधियों के करीब
अखौरीपुर गोला स्थित एसबीआई एटीएम में शनिवार की रात हुई लाखों की लूटकांड ने चौसा नगर पंचायत क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। घटना के दो दिन बाद सीएनएस इंफो के सीनियर एग्जीक्यूटिव सिद्धार्थ कुमार ने सोमवार को मुफस्सिल थाना पहुंचकर औपचारिक रूप से प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायत के मुताबिक, अज्ञात अपराधियों ने एटीएम को गैस कटर से काटकर कुल 30 लाख 43 हजार 300 रुपये की नकदी लूट ली। वारदात को जिस तरीके से अंजाम दिया गया, उससे साफ है कि अपराधी प्रशिक्षित और प्लानिंग में माहिर थे।
-- नकदी लोड होने के कुछ ही घंटों बाद गैस कटर से काटकर उड़ाए थे 30 लाख रुपये, जांच टीम हर फुटेज खंगालने में जुटी
केटी न्यूज/चौसा
अखौरीपुर गोला स्थित एसबीआई एटीएम में शनिवार की रात हुई लाखों की लूटकांड ने चौसा नगर पंचायत क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। घटना के दो दिन बाद सीएनएस इंफो के सीनियर एग्जीक्यूटिव सिद्धार्थ कुमार ने सोमवार को मुफस्सिल थाना पहुंचकर औपचारिक रूप से प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायत के मुताबिक, अज्ञात अपराधियों ने एटीएम को गैस कटर से काटकर कुल 30 लाख 43 हजार 300 रुपये की नकदी लूट ली। वारदात को जिस तरीके से अंजाम दिया गया, उससे साफ है कि अपराधी प्रशिक्षित और प्लानिंग में माहिर थे।

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और एटीएम कक्ष का निरीक्षण किया। मौके से बरामद तकनीकी उपकरणों, कटर के निशानों और आसपास की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक व तकनीकी टीमों को जांच में लगा दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि एटीएम में मौजूद पूरी नकदी घटना से चंद घंटे पहले ही लोड की गई थी। यही कारण है कि पुलिस मान रही है कि अपराधियों ने समय, गतिविधियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीक रेकी पहले से की थी।
जांच अधिकारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज, सर्वर बैकअप और एटीएम के पास के सभी डिजिटल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। हालांकि एटीएम के अंदर का कैमरा लूट से पहले ही क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, फिर भी पुलिस आसपास के मार्गों के फुटेज और संदिग्ध वाहनों की आवाजाही को खंगालने में जुटी है। तकनीकी टीमों की रिपोर्ट आने के बाद जांच और तेजी पकड़ने की उम्मीद है

फिलहाल पुलिस को किसी ठोस सफलता की जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन अधिकारियों का दावा है कि कई “टेक्निकल क्लू” हाथ लगे हैं, जिनकी मदद से अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। पुलिस स्थानीय संदिग्धों, हाल में बाहर से आए लोगों और पूर्व में अपराध में शामिल तत्वों पर विशेष नजर रख रही है।एटीएम लूट की खबर फैलते ही अखौरीपुर गोला और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा और जिम्मेदार अपराधियों को कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।
