जमीन विवाद में दो पक्ष सामने सामने, हुई हवाई फायरिंग
केटी न्यूज़। नावानगर
स्थानीय थाना क्षेत्र के कुलमनपुर गांव में जमीनी विवाद में हवाई फायरिंग होने की मामला प्रकाश में आया है। हालांकि फायरिंग से किसी तरह की हताहत नहीं हुई है। पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बाद गांव में आफारातफरी मच गई। बताया जाता है
कि थाना क्षेत्र के कुलमनपुर गांव निवासी भोला यादव और अयोध्या यादव के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है। उसी जमीन पर एक पक्ष द्वारा गेंहू की बुआई किया जा रहा था। तभी दूसरा पक्ष वहां पहुंच रोक लगाने लगा। जिसके बाद दोनो पक्षो के लोग आमने सामने हो गए।
दोनों पक्ष के बीच कहासुनी से शुरु हुई विवाद मारपीट तक पहुंच गई। जिसके बाद एक पक्ष द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग किया गया। इस संबंध में नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नही आया है। साथ ही किसी पक्ष द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है। मामला संज्ञान में आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।