नावानगर में एक किशोरी से पड़ोसी युवक ने की छेड़खानी, नामजद एफआईआर दर्ज
केटी न्यूज़। नावानगर
स्थानीय थाना क्षेत्र के मनहथा में एक किशोरी से पड़ोसी युवक द्वारा छेड़खानी करने की मामला प्रकाश में आया। पीड़ित किशोरी ने नावानगर थाना में पड़ोसी युवक पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में किशोरी ने बताया है कि वह अपने घर में खाना बना रही थी। तभी पड़ोसी युवक चंदन कुमार ने उसके घर में घुसकर किशोरी की दुपट्टा खींचने के साथ हाथ पकड़ लिया। तभी किशोरी ने शोर मचाने लगी। शोर मचाते देख युवक उसके घर से भाग निकला, पर किशोरी के घर में युवक का चप्पल छूट गया था। बाद में किशोरी की मां ने पड़ोसी के घर इसकी शिकायत करने पहुंची तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए युवक मारपीट करने लगा।
मारपीट के दौरान किशोरी की मां के गले से मां दुर्गा की सोने की लॉकेट टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। जिससे युवक लेकर भाग निकला। किशोरी ने बताया कि जब उसके पिता इसकी शिकायत करने पहुंचे तो उसके साथ भी युवक एवं उसकी मां धर्मशिला देवी ने गाली गलौज करते हुए ईट एवं पत्थर चलाने लगे। ईट और पत्थर चलते देखकर किशोरी के पिता वापस अपने घर आ गए। साथ ही किशोरी को लेकर नावानगर थाना में शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में नवानगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।