देशी रिवाल्वर के साथ भोजपुर का युवक गिरफ्तार हुआ युवक

देशी रिवाल्वर के साथ भोजपुर का युवक गिरफ्तार हुआ युवक

 

केटी न्यूज/बक्सर

नैनीजोर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर देशी रिवाल्वर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाईल भी बरामद किया है। गिरफ्तार युवक भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के गौरा गांव के सुभाष ओझा का पुत्र विवेक ओझा है। आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। मंगलवार को एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक यूपी की तरफ से नैनीजोर पीपा पुल के रास्ते आ रहा है, जिसके पास अवैध हथियार है। इस सूचना पर डुमरांव डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पीपा पुल पर वाहन जांच अभियान शुरू कराया गया। इस दौरान वह आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोक तलाशी लिया तो उसके पास से एक देशी रिवाल्वर मिला।

जिसके बाद उसके गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि वह रिवाल्वर लेकर कहा जा रहा था, इस संबंध में पुलिस ने कुछ जानकारी नहीं दी है। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का एक युवक की 25 कारतूस व 40 हजार रूपए के साथ पकड़ा गया था। उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के अलावे नैनीजोर ओपी थानाध्यक्ष मो. फिरोज आलम, एसआई अजय कुमार पाण्डेय, होमगार्ड सिपाही चंदन सिंह, धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।