पंचायत शर्मसार, शराब के नशे में सरपंच पति गिरफ्तार, दो अन्य चढ़े पुलिस के हत्थे

बिहार में शराबंदी कानून लागू है। इसे धरातल पर उतारने के लिए पुलिस प्रशासन पंचायत प्रतिनिधियों तथा सामाजिक सरोकार रखने वालों तक से सहयोग की अपील कर रही है तथा लोगों को शराब का सेवन नहीं करने का अलख जगवाया जा रहा है, लेकिन दूसरों को शराब नहीं पीने की सीख देने वाले पंचायत प्रतिनिधि खुद शराब गटक रहे है।

पंचायत शर्मसार, शराब के नशे में सरपंच पति गिरफ्तार, दो अन्य चढ़े पुलिस के हत्थे

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

बिहार में शराबंदी कानून लागू है। इसे धरातल पर उतारने के लिए पुलिस प्रशासन पंचायत प्रतिनिधियों तथा सामाजिक सरोकार रखने वालों तक से सहयोग की अपील कर रही है तथा लोगों को शराब का सेवन नहीं करने का अलख जगवाया जा रहा है, लेकिन दूसरों को शराब नहीं पीने की सीख देने वाले पंचायत प्रतिनिधि खुद शराब गटक रहे है। 

ऐसा ही एक मामला कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार पंचायत में सामने आया है, जहां के सरपंच पति लवकुश कुमार को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। उसके साथ पुलिस ने छोटका ढकाईच गांव से बड़का ढकाईच गांव निवासी रिंकू राम व डुमरांव निवासी पिंटू कुमार को भी शराब के नशे में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

सरपंच पति की गिरफ्तारी पंचायत में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से पंचायत प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ के साथ ही शराब नहीं पीने की शपथ भी दिलाई जा रही है। बावजूद अक्सर पंचायत प्रतिनिधि इस सपथ को तोड़ कानून का उल्लंघन कर रहे है।

कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष चंचल महंथा ने इस संबंध में बताया कि शनिवार की देर शाम सूचना मिली थी कि कठार व छोटका ढकाईच गांव में शराब के नशे में शराबी उत्पात मचा रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम भेज उन्हें गिरफ्तार करवा मेडिकल जांच करवाया गया, जिसमें कठार के सरपंच पति समेत छोटका ढकाईच से पकड़े गए दो और लोगों को शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।