रामपुर के बधार में पूर्व मुखिया नवाब सिंह के खेत से समरसेबुल और मोटर की चोरी, किसान हैरान

रामपुर गांव के बधार स्थित पूर्व मुखिया नवाब सिंह के खेत से चोरों ने समरसेबुल और बिजली मोटर समेत आवश्यक सामान की चोरी कर ली है। घटना रविवार रात की है जब किसान अपने घर पर थे। अगले दिन सुबह जब नवाब सिंह खेत पहुंचे तो समरसेबुल और मोटर गायब देखकर हैरान रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के किसान भी मौके पर पहुंच गए और चिंता जताई।

रामपुर के बधार में पूर्व मुखिया नवाब सिंह के खेत से समरसेबुल और मोटर की चोरी, किसान हैरान

-- रात में चोरी, किसानों में दहशत का माहौल

केटी न्यूज/केसठ

रामपुर गांव के बधार स्थित पूर्व मुखिया नवाब सिंह के खेत से चोरों ने समरसेबुल और बिजली मोटर समेत आवश्यक सामान की चोरी कर ली है। घटना रविवार रात की है जब किसान अपने घर पर थे। अगले दिन सुबह जब नवाब सिंह खेत पहुंचे तो समरसेबुल और मोटर गायब देखकर हैरान रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के किसान भी मौके पर पहुंच गए और चिंता जताई।

बताया जा रहा है कि नवाब सिंह ने दस दिन पहले ही खेत में धान की खेती की तैयारी के लिए समरसेबुल लगाया था, जिससे खेत की सिंचाई की जा सके। चोरों द्वारा इस उपकरण की चोरी से उन्हें आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों किसान पहले ही महंगी खेती लागत और सिंचाई की परेशानी से जूझ रहे हैं।

ऐसे में समरसेबुल और मोटर की चोरी से किसानों की चिंता और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि क्षेत्र में लगातार सिंचाई उपकरणों की चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। किसानों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

इस संबंध में बसुदेवा थाना अध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि किसान नवाब सिंह के आवेदन पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।