फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले तीन शिक्षक बर्खास्त, शिक्षकों में हड़कंप
- लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देश पर डीईओ ने किया है बर्खाश्त
केटी न्यूूज/बक्सर
लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा कराए गए जांच में ब्रह्मपुर अंचल के विभिन्न विद्यालयों के तीन शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी मिला है। जिसके बाद लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने तीनों शिक्षकों को बर्खाश्त कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
बर्खास्त शिक्षकों मे भरत कुमार यादव कन्या मध्य विद्यालय गायघट, उमेश प्रसाद मध्य विद्यालय बड़की नैनीजोर एवं राम प्रवेश यादव मध्य विद्यालय चंद्रपुरा शामिल है। तीनों शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को फर्जी करार देते हुए सुनिल कुमार नामक व्यक्ति ने जिला लोक शिकायत में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद जांच शुरू की गई।
जांच में तीनों के सर्टिफिकेट के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया। जिसके बाद लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को बर्खाश्त करने का फैसला सुनाया। जिसको देखते हुए तीनों शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है।
लोक शिकायत पदाधिकारी के न्यायालय मे सुनवाई के दौरान तीनों पर लगे आरोपों को सही पाया गया है। तीनों की सर्टिफिकेट में छेड़छाड़ किया गया है। फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर वे लोग विद्यालय में कार्यरत थे। उन्हें बर्खाश्त करने के बाद विभाग अब आगे की कार्रवाई में जुट गया है।