“ए साहब, हमार त इज्जत तार-तार कर देलस” ... दादी की गुहार ने बक्सर एसपी को भी झकझोरा
सड़क जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के सामने पीड़िता की दादी फफक कर रो पड़ीं। आंसुओं में डूबी पीड़िता की दादी ने एसपी से कहा, “ए साहब, हमार त इज्जत तार-तार कर देलस। हमनी के त कहीं के ना रहनी जा। सब इज्जत-प्रतिष्ठा खाक में मिल गई। अब कैसे रही जा,” उन्होंने घटना की पूरी जानकारी देते हुए परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई और आरोपियों को जल्द से जल्द कठोर सजा देने की मांग की

वरूण कुमार/नावानगर
सड़क जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के सामने पीड़िता की दादी फफक कर रो पड़ीं। आंसुओं में डूबी पीड़िता की दादी ने एसपी से कहा, “ए साहब, हमार त इज्जत तार-तार कर देलस। हमनी के त कहीं के ना रहनी जा। सब इज्जत-प्रतिष्ठा खाक में मिल गई। अब कैसे रही जा,” उन्होंने घटना की पूरी जानकारी देते हुए परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई और आरोपियों को जल्द से जल्द कठोर सजा देने की मांग की। दादी ने कहा कि रोज उनके गांव से दर्जनों लड़कियां कडसर पढ़ने जाती हैं। “अगर ऐही तरह की घटना होती रही, त हमनी के लइकी कैसे सुरक्षित रही” उन्होंने सवाल उठाया। पीड़िता की दादी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि जब तक दोषियों को सख्त सजा नहीं मिलेगी, तब तक परिवार और गांव की बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाएंगी।

-- पूर्व विधायक ने घटना की कड़ी निंदा
सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक अजीत कुशवाहा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे जघन्य अपराध बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की शर्मनाक घटना पहले कभी इस क्षेत्र में नहीं हुई थी, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश है। पूर्व विधायक ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर गृहमंत्री अपराधियों और माफियाओं पर सख्ती की बात करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इसके ठीक उलट है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। अजीत कुशवाहा ने मांग की कि पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए। साथ ही स्पीडी ट्रायल के माध्यम से जल्द से जल्द सख्त सजा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

