कोरानसराय में 500 के 14 जाली नोट के साथ युवक गिरफ्तार, निशानदेही पर छापेमारी तेज

कोरानसराय में दशहरा मेला के दौरान जाली नोटो के सहारे मौज मस्ती करना एक युवक को भारी पड़ गया है। कोरानसराय के मठिला रोड स्थित डाकबंगला परिसर में लगे ब्रेक डांस झूला के संचालक की शिकायत पर पुलिस ने उक्त युवक को पकड़ा

कोरानसराय में 500 के 14 जाली नोट के साथ युवक गिरफ्तार, निशानदेही पर छापेमारी तेज
Logo

केटी न्यूज/डुमरांव

 कोरानसराय में दशहरा मेला के दौरान जाली नोटो के सहारे मौज मस्ती करना एक युवक को भारी पड़ गया है। कोरानसराय के मठिला रोड स्थित डाकबंगला परिसर में लगे ब्रेक डांस झूला के संचालक की शिकायत पर पुलिस ने उक्त युवक को पकड़ा तथा तलाशी के दौरान उसके पास से 500 रूपए के कुल 14 जाली नोट मिले। इसके बाद पुलिस उसकी निशानदेही पर छापेमारी तेज कर दी है। 

गिरफ्तार युवक की पहचान मुरार थाना क्षेत्र के फफदर गांव निवासी रामराज साह के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वह मेला देखने आया था। इस दौरान ब्रेक डांस झूला के काउंटर पर उसने पहले 500 का एक नोट दिया, कैश काउंटर पर बैठे कैशियर को नोट पर संदेह हुआ तथा दूसरा नोट देने को कहा। युवक ने दुबारा जो नोट दिया वह भी जाली निकला। इसके बाद कैशियर ने युवक को पकड़ इसकी सूचना अपने संचालक को दी तथा संचालक ने बिना देर किए कोरानसराय पुलिस को इस घटना के बारे में बताया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे तथा युवक को हिरासत में ले पूछताछ करने लगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके पास से साढ़े सात हजार रूपए के जाली नोट बरामद हुए है। उन्होंने कहा कि उसके निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इसके सरगना को जल्दी ही दबोच लिया जाएगा।