डुमरांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चोरी की बाइक संग दो गिरफ्तार, झारखंड से जुड़ा मामला उजागर

डुमरांव पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम सफलता हासिल करते हुए चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई न केवल चोरी के एक पुराने मामले का पर्दाफाश करती है, बल्कि अपराधियों के मनोबल को तोड़ने का भी काम करेगी।

डुमरांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चोरी की बाइक संग दो गिरफ्तार, झारखंड से जुड़ा मामला उजागर

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम सफलता हासिल करते हुए चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई न केवल चोरी के एक पुराने मामले का पर्दाफाश करती है, बल्कि अपराधियों के मनोबल को तोड़ने का भी काम करेगी। जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बंझु डेरा के पास वाहन जांच अभियान चलाया।

जांच के दौरान नोनियाडेरा की ओर से आ रही बिना नंबर प्लेट की एक पल्सर बाइक को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार युवक भागने लगे, लेकिन त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया। जब बाइक से संबंधित कागजात मांगे गए तो दोनों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके इसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर जांच की।

जांच में यह खुलासा हुआ कि बाइक झारखंड के धनबाद जिले के कटरास थाना क्षेत्र से करीब दो वर्ष पूर्व चोरी हुई थी। बाइक मालिक गोवर्धन टुड़ी, पिता बिरेन टुड़ी ने इसकी पुष्टि भी की और बताया कि चोरी के बाद कटरास थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की पहचान काराकाट थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाल गांव निवासी चंदन कुमार उर्फ गोलू तथा दावथ थाना क्षेत्र के देवगाना गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है। दोनों को आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चोरी की बाइक की बरामदगी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। इस कार्रवाई से आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा और आम जनता का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत होगा।