रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी बाइक चोरी, केस दर्ज

शहर में बाइक चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बाइक चोरी की घटना से वाहन मालिकों में भय का माहौल है। ऐसी ही एक घटना डुमरांव रेलवे स्टेशन के बाहर घटी। जहां टिकट काउंटर के पास खड़ी एक बाइक को उचक्कों ने उड़ा लिया।

रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी बाइक चोरी, केस दर्ज

केटी न्यूज/डुमरांव 

शहर में बाइक चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बाइक चोरी की घटना से वाहन मालिकों में भय का माहौल है। ऐसी ही एक घटना डुमरांव रेलवे स्टेशन के बाहर घटी। जहां टिकट काउंटर के पास खड़ी एक बाइक को उचक्कों ने उड़ा लिया।

पीड़ित नावानगर थाना क्षेत्र के डिहुपुर गांव निवासी लक्ष्मीकांत पांडेय के पुत्र कृष्णकांत पांडेय बताया जाता। इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया हैं कि वह अपने बाइक को रेलवे स्टेशन के बाहर टिकट काउंटर के नजदीक खड़ा कर ट्रेन के टिकट कटाने काउंटर पर चला गया।

जब वापस लौटा तो बाइक नदारद थी। आसपास काफी खोजबीन किया लेकिन कोई सुराग नही मिला। स्थानीय पुलिस ने बताया कि पुलिस मामले को दर्ज कर अज्ञात चोरों की पहचान करने में जुट गयी है।