पुलिस हुई सख्त तो नाव करने लगे गौ-वंश की तस्करी, नरबतपुर रानी घाट से 36 गाय बरामद हिरासत में एक

मंगलवार अहले सुबह मुफस्सिल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब तस्करी के लिए ले जा रहे 36 पशुओं को बरामद किया। इसके अलावे एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस हुई सख्त तो नाव करने लगे गौ-वंश की तस्करी, नरबतपुर रानी घाट से 36 गाय बरामद हिरासत में एक

केटी न्यूज/बक्सर 

मंगलवार अहले सुबह मुफस्सिल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ  लगी जब तस्करी के लिए ले जा रहे 36 पशुओं को बरामद किया। इसके अलावे एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जो कि स्थानीय है। सूत्रों कि मानें तो मुफस्सिल थाना पुलिस अरविन्द कुमार को रात तीन बजे के करीब गुप्त सूचना मिली कि नाव के सहारे भारी मात्रा में यूपी से पशुओं की तस्करी की खेप आ रही है। जिसके तुरंत बाद उन्होंने एक टीम बनाकर नरबतपुर गांव के रानी घाट भेजा गया। लगभग तीन-चार घंटे के घेराबंदी के 36 गाय, सांड, व बछड़े जब्त किया गया। इसके अलावे एक को गिरफ्तारी को हिरासत में लिया गया है। जिसकी पहचान नरबतपुर गांव निवासी अनिल यादव के रूप में हो रही है। पुलिस उनसे पूछछताछ कर रही है। इस संबंध में कोई भी कुछ बोलने से कतरा रहा है। सिर्फ इतना कह रहे है कि आरोपी से पूछताछ हो रही है। कागजी कार्रवाई के बाद सारी डिटेल दी जायेगी।