तामिलनाडु पुलिस ने साइबर ठगी मामले में की छापेमारी
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव में मंगलवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से तामिलनाडु पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में थाना क्षेत्र के सोवां गांव में छापेमारी की।

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव में मंगलवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से तामिलनाडु पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में थाना क्षेत्र के सोवां गांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को सफलता नहीं मिली तथा वांछित अपराधी पकड़ में नहीं आ सका। बावजूद इस छापेमारी की गांव में चर्चा होते रही।
मिली जानकारी के अनुसार तामिलनाडु में हुए 20 लाख रुपये के साइबर ठगी मामले में यह छापेमारी हुई थी। जिसको लेकर पीड़ित द्वारा तमिलनाडु के नीलगिरी साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की कराई गई है कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि तमिलनाडु से 20 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है जिसमें गिरफ्तारी के लिए सोवा गांव में तमिलनाडु पुलिस के साथ छापेमारी की गई थी आरोपी फरार रहा।