बक्सर में ‘स्वदेशी संकल्प अभियान’ की शुरुआत, भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया देसी उत्पादों के उपयोग का व्रत

आत्मनिर्भर भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा बक्सर जिला इकाई ने शुक्रवार को कला भवन प्रांगण में ‘स्वदेशी अपनाओ, स्वदेशी बनाओ’ कार्यक्रम का आयोजन किया। केंद्र सरकार द्वारा 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलाए जा रहे स्वदेशी प्रोत्साहन अभियान को बिहार चुनाव के कारण कुछ समय के लिए विराम देना पड़ा था, लेकिन चुनाव पश्चात इसे गति देने के लिए जिले में यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बक्सर में ‘स्वदेशी संकल्प अभियान’ की शुरुआत, भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया देसी उत्पादों के उपयोग का व्रत

-- आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को गति देने के लिए भाजपा जिला इकाई की पहल, सवा लाख संकल्प पत्र प्रधानमंत्री को भेजने की तैयारी

केटी न्यूज/बक्सर

आत्मनिर्भर भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा बक्सर जिला इकाई ने शुक्रवार को कला भवन प्रांगण में ‘स्वदेशी अपनाओ, स्वदेशी बनाओ’ कार्यक्रम का आयोजन किया। केंद्र सरकार द्वारा 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलाए जा रहे स्वदेशी प्रोत्साहन अभियान को बिहार चुनाव के कारण कुछ समय के लिए विराम देना पड़ा था, लेकिन चुनाव पश्चात इसे गति देने के लिए जिले में यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की जबकि मंच संचालन महामंत्री लक्ष्मण शर्मा ने किया।

जिलाध्यक्ष भुवन ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है, और इसके लिए आवश्यक है कि देशवासी अधिक से अधिक भारतीय उत्पादों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी का अर्थ केवल बड़े ब्रांड नहीं, बल्कि उन छोटे-छोटे निर्माणों को सम्मान देना है जिनमें भारतीयों का पसीना और परिश्रम शामिल है। हर स्थानीय उत्पाद, हर कारीगर का हुनर, हर किसान की उपज, यही असली स्वदेशी है।कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से ‘स्वदेशी संकल्प पत्र’ पर हस्ताक्षर करते हुए कई महत्वपूर्ण प्रतिज्ञाएं लीं।

संकल्प पत्र में यह वचन दिया गया कि दैनिक जीवन में भारतीय उत्पादों का अधिकतम उपयोग किया जाएगा, आयातित वस्तुओं की जगह देसी विकल्प अपनाए जाएंगे और घरेलू उद्योगों, किसानों तथा कारीगरों का समर्थन प्राथमिकता से किया जाएगा।संकल्प में युवाओं और बच्चों को स्वदेशी के महत्व से अवगत कराने, परिवार और समाज में भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने तथा पर्यावरण अनुकूल भारतीय उत्पादों को अपनाने की बात भी शामिल है। साथ ही कार्यकर्ताओं ने भारतीय पर्यटन स्थलों को प्राथमिकता देने का भी संकल्प लिया।

भाजपा जिला इकाई ने बताया कि जिले में सवा लाख लोगों से यह संकल्प पत्र भरवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा, ताकि आत्मनिर्भर भारत अभियान को जनसहभागिता के नए आयाम मिल सकें।कार्यक्रम में विनोद राय, धनंजय त्रिगुण, प्रदीप दुबे, पुनीत सिंह, भुटेली तिवारी, नंदजी सिंह, धनंजय राय, विंध्याचल सिंह, उमाकांत पांडेय, सतीष दुबे, सुमन श्रीवास्तव, अविनाश पांडेय, सौरभ तिवारी, राहुल दुबे, अमित पांडेय एवं जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।