ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

जिलाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, कार्यपालक अभियंता बक्सर व डुमरांव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

जिलाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, कार्यपालक अभियंता बक्सर व डुमरांव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में डीएम ने कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि 31 अगस्त 2025 तक जिन संवेदकों को कार्य आवंटन पत्र निर्गत किया गया है, वे 8 सितम्बर तक योजना स्थल पर बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें और 15 सितम्बर तक सभी पथों को पॉटलेस बना दें। साथ ही इस अवधि तक सभी योजनाओं का एग्रीमेंट भी पूरा कर लेना होगा।

इसी तरह पुल निर्माण कार्यों में 15 सितम्बर तक योजना स्थल पर बोर्ड लगाने, साईट लैब तैयार करने, मैटेरियल गिराने और एग्रीमेंट की कार्रवाई हर हाल में पूरी करने का निर्देश दिया गया। वहीं 31 अगस्त के बाद कार्य आवंटन पाने वाले संवेदकों को 15 दिनों के भीतर यह सभी कार्य पूरे करने को कहा गया।

डीएम ने विशेष रूप से गोलंबर-जासो-नदाव-डुमरांव पथ को तत्काल मोटरेबल बनाने पर जोर देते हुए प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य कराने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरे नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएग