टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन का बक्सर तक हुआ विस्तार, डुमरांव-रघुनाथपुर में भी होगा ठहराव,यूपी और दियरांचल के लोगों को मिलेगा सीधे लाभ

दानापुर-बक्सर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर विगत दिनों काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव होने से यात्रियों ने आभार जताते हुए अन्य ट्रेनों की ठहराव को लेकर पुरजोर मांग किया था। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने टाटानगर-आरा ट्रेन का विस्तारीकरण बक्सर तक किये जाने की घोषणा की है..............

टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन का बक्सर तक हुआ विस्तार, डुमरांव-रघुनाथपुर में भी होगा ठहराव,यूपी और दियरांचल के लोगों को मिलेगा सीधे लाभ

- झारखंड से हुआ सीधा जुड़ाव, यूपी और दियरांचल के लोगों की आसान होगी यात्रा

केटी न्यूज/डुमरांव 

दानापुर-बक्सर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर विगत दिनों काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव होने से यात्रियों ने आभार जताते हुए अन्य ट्रेनों की ठहराव को लेकर पुरजोर मांग किया था। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने टाटानगर-आरा ट्रेन का विस्तारीकरण बक्सर तक किये जाने की घोषणा की है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैभव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 18183/84 बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन के नाम से जाना जायेगा। जिसका ठहराव बक्सर के साथ डुमरांव और रघुनाथपुर में भी होगा, जिससे रेल यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। रेल सूत्रों के अनुसार इस ट्रेन के ठहराव की संभावित तिथि 72 घंटें में बतायी जायेगी। इसके साथ 03649/50 बक्सर-वाराणसी मेमू पैसेंजर ट्रेन का आरा तक विस्तार कर दिया गया है। इसकी घोषणा होते ही दियरांचल और यूपी सहित डुमरांववासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी।

बक्सर सांसद का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता कतवारू सिंह ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से बक्सर का जुड़ाव झारखंड से सीधे तौर पर होगा। यहां के लोगों को झारखंड जाने के लिए आरा-पटना की दौड़ लगानी पड़ती थी। खुशी व्यक्त करते हुए रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि यह ट्रेन का विस्तार आरा तक होने के बाद इसे बक्सर तक विस्तारित करने की पुरजोर मांग होने लगी।

आखिरकार इस ट्रेन का डुमरांव में ठहराव की घोषणा हुई, जिससे डुमरांववासियों को काफी राहत मिली है। खुशी व्यक्त करने वालों भाजपा नेता सोनू राय, राजीव कुमार पाठक, दीपक यादव सहित अन्य शामिल है। बतादें कि डुमरांव शहर शाहाबाद का मुख्य केंद्र माना जाता हैं। डुमरांव रेलवे स्टेशन से असुविधाओं के बीच सैकड़ो यात्री प्रतिदिन झारखंड के कई शहरों में जाने के लिए यात्रा करते है। उन्हें अपनी यात्रा के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी।