अचेतावस्था में मिला ससुराल आया युवक, पुलिस जांच में जुटी
सिमरी थाना क्षेत्र के मीशन मोड़ पर मंगलवार की देर शाम एक युवक के अचेतववस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बच गई।

केटी न्यूज/सिमरी
सिमरी थाना क्षेत्र के मीशन मोड़ पर मंगलवार की देर शाम एक युवक के अचेतववस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बच गई।
अचेत मिले युवक की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के बोक्सा गांव निवासी शशिकांत राय के रूप में हुई है। वह अपने ससुराल सिमरी के बकुलहापट्टी गांव आया हुआ था। इसी दौरान पारिवारिक विवाद को लेकर कहासुनी हुई और युवक ने ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है। उसने इस संबंध में सिमरी थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।
घटना के बाद थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक की अचेत अवस्था पारिवारिक विवाद और कथित मारपीट का नतीजा है या इसके पीछे कोई अन्य वजह छिपी हुई है। फिलहाल चिकित्सकीय रिपोर्ट और पीड़ित का बयान मिलने तक स्पष्ट निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। स्थानीय लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि आखिर युवक मीशन मोड़ पर किस तरह से अचेत अवस्था में पहुंचा। वहीं पुलिस ससुराल पक्ष से भी पूछताछ कर रही है ताकि हर पहलू पर रोशनी डाली जा सके।
फिलहाल, पुलिस जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि तथ्य सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस घटना ने सिमरी इलाके में जिज्ञासा और चिंता दोनों को बढ़ा दिया है।