संत जॉन सेकेंडरी स्कूल, डुमरांव में वार्षिकोत्सव क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज बोले रमेश सिंह छात्रों का खेल कौशल विकसित करना है लक्ष्य
डायरेक्टर डॉ. रमेश सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि छात्रों में छिपी खेल प्रतिभा को उभारने के लिए ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती है।
-- नवम वर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अष्टम को पांच विकेट से हराया
केटी न्यूज/डुमरांव

संत जॉन सेकेंडरी स्कूल, डुमरांव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव के अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत धूमधाम से की गई। विद्यार्थियों में खेल के प्रति उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था। बुधवार को खेले गए उद्घाटन मुकाबले में कक्षा नवम और कक्षा अष्टम की टीमों ने जोरदार प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कक्षा अष्टम की टीम ने संतुलित शुरुआत की। कप्तान वेद प्रकाश यादव ने शांत स्वभाव के साथ टीम को संभालते हुए रन जोड़े, वहीं प्रकाश सिंह, आदित्य कुमार और अंशु गौतम ने भी उपयोगी योगदान दिया। लेकिन नवम की गेंदबाज़ी के सामने अष्टम का मध्य क्रम लड़खड़ा गया। नवम के गेंदबाज़ों, विशेषकर विनीत कुमार और विकास कुमार ने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करते हुए विपक्षी टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कक्षा नवम की शुरुआत भले ही साधारण रही, लेकिन कप्तान आयुष राय ने धैर्य के साथ टीम को संभाला। मैच का असली रोमांच उस वक्त बढ़ा, जब नवम के दो युवा खिलाड़ियों अमन कुमार और विश्वकर्मा कुमार ने कमाल की साझेदारी कर मैच को अपने पक्ष में मोड़ दिया। दोनों खिलाड़ियों ने सधी हुई बल्लेबाजी करके दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं और अंततः अपनी टीम को पांच विकेट से शानदार जीत दिलाई।

मैच के दौरान ग्राउंड के किनारे मौजूद छात्रों में गजब का उत्साह देखने को मिला। हर चौके-छक्के पर मैदान तालियों से गूंज उठता था। प्रोत्साहन देने पहुंचे विद्यालय के निदेशक महोदय, प्राचार्य महोदय और सभी शिक्षकगणों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस प्रकार के आयोजन बच्चों में टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व गुण विकसित करते हैं।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों, नवम से आयुष राय, आदर्श कुमार, दीपू कुमार, अक्षय गिरी, खालिद, आयुष तिवारी, विनीत कुमार, विकास कुमार, प्रिंस कुमार, अमन कुमार, शिवम कुमार, रोहित कुमार, शशिकांत कुमार और प्रिंस सिंह तथा अष्टम से वेद प्रकाश यादव, प्रकाश सिंह, आदित्य कुमार, आयुष राय, अक्षय गिरी, सत्यम यादव, अंशु गौतम, प्रिंस यादव, पीयूष पाठक, सत्यम राय, शमी प्रधान, शिवांश पटेल समेत सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना का बेहतरीन परिचय दिया।टूर्नामेंट को सफल बनाने में शिक्षकगण साक्षी सिंह, सत्यम सिंह, संतोष कुमार, धनजी दुबे, संगीता सिंह, अस्मि कौर, सुशील कुमार सिंह, अनीता उपाध्याय, दीक्षा कुमारी, राजेंद्र कुमार और जितेंद्र कुमार की भूमिका सराहनीय रही। सभी ने मिलकर आयोजन को बेहतरीन रूप प्रदान किया।

-- छात्रों का खेल कौशल विकसित करना है लक्ष्य - रमेश सिंह
वहीं, विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. रमेश सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि छात्रों में छिपी खेल प्रतिभा को उभारने के लिए ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद व गीत-संगीत भी पढ़ाई का ही एक अंग है। हमारा प्रयास रहता है कि छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जाए, यह तभी संभव में जब छात्र पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी निपुण हो।
