सेनापति विहीन है विपक्ष मैदान छोड़ भाग गये है तेजस्वी: दीपक प्रकाश

बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने बक्सर दौरे के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “विपक्ष के सेनापति मैदान छोड़कर गायब हैं।” उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास न तो कोई ठोस मुद्दा है और न ही जनता के बीच जाने का साहस। विपक्ष केवल बयानबाजी कर रहा है, जबकि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार जमीन पर काम कर रही है।

सेनापति विहीन है विपक्ष मैदान छोड़ भाग गये है तेजस्वी: दीपक प्रकाश

-- एक दिवसीय प्रवास पर बक्सर पहंुचे थे बिहार के पंचायती राज मंत्री

केटी न्यूज/बक्सर 

बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने बक्सर दौरे के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “विपक्ष के सेनापति मैदान छोड़कर गायब हैं।” उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास न तो कोई ठोस मुद्दा है और न ही जनता के बीच जाने का साहस। विपक्ष केवल बयानबाजी कर रहा है, जबकि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार जमीन पर काम कर रही है।

मंत्री दीपक प्रकाश अपने एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत बक्सर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बक्सर परिसदन में पंचायती राज विभाग के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पंचायतों के कामकाज, विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति, वित्तीय प्रबंधन और जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तार से समीक्षा की गई। पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब उनसे पार्टी की आंतरिक कलह और टूट-फूट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़े मसलों पर पार्टी नेतृत्व ही स्थिति स्पष्ट करेगा।

समीक्षा बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। मंत्री ने बताया कि पूरे बिहार में जिला परिषद की रिक्त जमीनों को विकसित कर रोजगार सृजन की योजना पर काम किया जा रहा है। बक्सर जिला परिषद के पास कुल 129.64 एकड़ रिक्त जमीन है, जिसे विकसित कर दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, मॉल और आवासीय परिसर निर्माण के लिए लीज पर देने की योजना पर विचार किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि जिले की 136 पंचायतों में से 119 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन योजना का क्रियान्वयन हो रहा है। इनमें 28 भवन पूर्ण हो चुके हैं, 81 भवन निर्माणाधीन हैं तथा 10 भवनों के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। शेष 17 पंचायतों में जनवरी माह तक भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। समय पर और गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

मंत्री ने सोलर लाइट अधिष्ठापन, छठी एवं पंद्रहवीं वित्त की योजनाओं, कन्या विवाह मंडप निर्माण, ग्राम कचहरी प्रशिक्षण, उपयोगिता प्रमाण पत्र और ऑडिट से जुड़ी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पंचायतों को मजबूत, पारदर्शी और जवाबदेह बनाना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।