रघुनाथपुर मध्य विद्यालय के बगल में स्थित पंचमंदिर पर हुआ वज्रपात, बाल बाल बची सैकड़ो जान

मंगलवार की दोपहर झमाझम बारिश के दौरान रघुनाथपुर मध्य विद्यालय से सटे प्राचीन पंच मंदिर पर वज्रपात हो गया। यह घटना करीब पौने तीन बजे की है। वज्रपात से एक तरफ मंदिर का गंुबज व एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है तो दूसरी तरफ विद्यालय में पढ़ने वाले सैकड़ो छात्रों व शिक्षकों की जान बाल बाल बच गई।

रघुनाथपुर मध्य विद्यालय के बगल में स्थित पंचमंदिर पर हुआ वज्रपात, बाल बाल बची सैकड़ो जान

- तेज धमाके से सहम उठे थे शिक्षक व छात्र, मंदिर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

मंगलवार की दोपहर झमाझम बारिश के दौरान रघुनाथपुर मध्य विद्यालय से सटे प्राचीन पंच मंदिर पर वज्रपात हो गया। यह घटना करीब पौने तीन बजे की है। वज्रपात से एक तरफ मंदिर का गंुबज व एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है तो दूसरी तरफ विद्यालय में पढ़ने वाले सैकड़ो छात्रों व शिक्षकों की जान बाल बाल बच गई। हालांकि बिजली गिरने के दौरान हुए तेज धमाके से छात्रों व शिक्षकों में भय व्याप्त हो गया था। करीब आधा घंटा तक शिक्षक व छात्र सहमंे रहे।

इसके बाद ही वे सामान्य हो सकें। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के शिक्षक मो. आजाद ने बताया कि उस वक्त वे वर्ग छह में पढ़ा रहे थे। अचानक बिजली गिरने का तेज आवाज सुनाई पड़ा। ऐसा लगा मानों स्कूल की छत पर ही बिजली गिर रही हो। मैने तत्काल सभी छात्रों को उंगली से कान बंद करने को कहा तथा खुद भी ऐसा किया।

बावजूद तेज धमाके जैसी आवाजे सुनाई पड़ रही थी तथा तेज प्रकाश चमका। जिससे सभी छात्र डर गए थे। सबको लगा कि स्कूल पर ही बिजली गिर गई है। वही विद्यालय के दूसरे शिक्षक नाजिर हुसैन खुद बिजली गिरने के आवाज से सदमे में आ गए थे। हालांकि कोई क्षति नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली। इस घटना में पंचमंदिर का मुख्य गुंबज तथा माइक भी क्षतिग्रस्त हुआ है। बिजली गिरने से आस पास के ग्रामीण भी डर से अपने घर में छिप गए। बता दें कि यह इलाका रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के काफी नजदीक है तथा आस पास में सघन आबादी निवास करती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पंचमंदिर के उपर तड़ितरोधी मेटल नहीं लगाया गया होता तो मुमकिन था कि यह मंदिर के बजाय स्कूल या किसी घर पर भी गिरता। तब जान माल की क्षति भी हो सकती थी।