सात फेरों के बंधन में बंधे दिव्यांग जोड़े, मिला प्रमाण पत्र

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित निबंधन कार्यालय में उस समय जश्न मनने लगा जब दो दिव्यांगों की शादी का प्रमाण पत्र उन्हें दिया गया। गुरूवार को बीडीओ संदीप कुमार पांडेय की उपस्थिति में शादी-शुदा जोड़ा को प्रमाण पत्र दिया गया।

सात फेरों के बंधन में बंधे दिव्यांग जोड़े, मिला प्रमाण पत्र

केटी न्यूज/डुमरांव  

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित निबंधन कार्यालय में उस समय जश्न मनने लगा जब दो दिव्यांगों की शादी का प्रमाण पत्र उन्हें दिया गया। गुरूवार को बीडीओ संदीप कुमार पांडेय की उपस्थिति में शादी-शुदा जोड़ा को प्रमाण पत्र दिया गया। 

मालूम हो कि डुमरांव प्रखण्ड के पुराना भोजपुर निवासी रौशन कुमार मानसिक रूप से दिव्यांग हैं और कसियां पंचायत निवासी कंचन कुमारी के परिवार ने आपसी रजामंदी के साथ दोनों को एक सूत्र में बांधते हुए शादी करा दिया था। फिर शादी का प्रमाण पत्र लेने के लिये गुरूवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित निबंधन कार्यालय में पहुंचे थे।

मौके पर निबंधन कार्यालय के बड़ाबाबू बिनोद कुमार, पिता दारा सिंह व वर पक्ष की तरफ से गवाह के रूप में गौरव कुमार, अमन कुमार गुप्ता, व राज्य महिला प्रकोष्ठ प्रभारी पीडब्लूडी के द्वारा कराया गया। सभी ने मिलकर वर और वधू को आशीर्वाद दिया। इनके प्रमाण पत्र लेने के समय काफी लोग देखने के लिये मौजूद रहे और सभी ने खुशी जाहिर की।